Saturday, August 20, 2011

INDIA AGAINST CORRUPTION.....




जनता नेता से बोली तू गलती है मेरी, तेरी नेतागिरी गिल्टी है मेरी,
साबुन की शक्ल में, नेता तू निकला केवल झाग,झाग झाग ....
भाग भाग, भाग भाग, भाग भाग ........
ओह बाई god लग गयी क्या से क्या हुआ
देखा तो विकास झाँका तो घोटाला,
पिद्दी सा काम ,पकड़ा तो निकला अरबों का काम तमाम
काम तमाम, काम तमाम, काम तमाम ,
भाग भाग नेता भाग, भाग भाग नेता भाग,
भाग नेता भाग ....... भाग,
जन लोकपाल आया, भाग भाग नेता भाग,
भाग नेता भाग ....... भाग,
जन लोकपाल आया है,
नेताओ ने जनता को लूटा, जनता का तो माथा फूटा,
भैया हम क्या जाने, केवल इतना ही जाने की
नेताजी सब को लूटे, कोई भी इनसे ना छूटा
अब तो इतना ही पता है जन लोकपाल लायें तो भला है
पीछे तो नेता घोटाले के लिए फाड़े मुह....
अन्ना की आंधी आई है और संदेसा लायी है
भाग भाग नेता भाग, भाग भाग नेता भाग,
भाग नेता भाग ....... भाग,
जन लोकपाल आया, भाग भाग नेता भाग,
भाग नेता भाग ....... भाग